चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के शीला पिकेट के पास तलशा स्कूल समीप दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। हादसा रविवार को हुआ जब तेज रफ्तार में आ रही बाइकों की टक्कर इतनी भीषण थी कि घायलों ने हजारीबाग ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतकों में एक की पहचान वीरेंद्र उर्फ बिल्ला के रूप में हुई, दो की शिनाख्त नहीं हो सकी है।