शहर थाना प्रभारी ने बताया कि बिजली विभाग की टीम ढाणी तेजा सिंह में बिजली बिल बकाया होने के चलते बिजली कनेक्शन काटने के लिए पहुंची थी।वहां उनके साथ दो लोगों ने मारपीट व गाली गलौच किया।उन्होंने बताया कि शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को काबू कर लिया है।उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।