गनोड़ा तहसील के अंतर्गत अंतर्गत के चंदूजी का गढ़ा ग्राम पंचायत के अंतर्गत चाँदाखेड़ी गांव में आजादी के बाद अब तक श्मशान घाट नहीं होने को लेकर ग्रामीण परेशान हे। सोमवार दोपहर 1 बजे ग्रामीणों ने बताया कि गांव मे एक हजार से ज्यादा कि आबादी हे। बारीश के दिनों मे किसी कि मौत हो जाने पर कड़ी मशक्त से टायर और डीजल और प्लास्टिक के सहारे शव को जलाना पड़ता हे।