विशेश्वरगंज के भवानी पुर बनकट गांव निवासी माता प्रसाद के खाते से साइबर ठगों के द्वारा विगत दिन रुपए काट लिए।जिसके मामले में ग्रामीण द्वारा साइबर थाने पर शिकायत की जिस पर पुलिस द्वारा काफी प्रयास के बाद रुपए को पुनः ग्रामीण के खाते में वापस कराया गया।साइबर पुलिस द्वारा सोमवार रात 9 बजे बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्य करते हुवे रूपए वापस कराया गया है।