शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे जमुना पोस्ट ऑफिस परिसर में एक विशाल अजगर सांप निकलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत सर्प प्रहरी भोला मिंज को सूचना दी। सूचना मिलते ही भोला मिंज मौके पर पहुंचे और सतर्कता के साथ अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया। भोला मिंज ने बताया कि सांप को बिना किसी नुकसान पहुँचाए सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा गया है।