हिमाचल किसान सभा का प्रतिनिधिमंडल किसान सभा राज्य कमेटी सदस्य महेंद्र सराणा की अध्यक्षता में उपमंडलाधिकारी वाली चौकी से मिला और मांग पत्र सौंपा। महेंद्र राणा ने मंडी जिला के बालीचौकी में बुधवार दोपहर करीब 3 बजे कहा कि पिछले लगभग 70 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते बाली चौकी से तमाम गांव की सारी की सारी सड़के टूट गई है।