शहर में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र की इन्द्रपुरी कॉलोनी में रहने वाली नमिता खरे के निवास पर नक़ाबपोश चोरों ने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।