शनिवार भारी बारिश के कारण जिला कलेक्टर द्वारा सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा ने कई बच्चों की जान बचा ली। अगर छुट्टी नहीं होती,तो झालावाड़ जैसी एक और दुखद घटना बांसवाड़ा में हो सकती थी।शहर के खांदू कॉलोनी में स्थित पीएम श्री महात्मा गांधी स्कूल का एक जर्जर हिस्सा शनिवार सुबह6:30 बजे अचानक ढह गया।सौभाग्य से,अवकाश के कारण कोई बच्चा स्कूल में नही था।