सतलुज नदी पर निर्माणाधीन 210 मेगावाट लुहरी हाइड्रो परियोजना चरण-1 की मशीन की पहली इकाई की नींव नवरात्रि पर रखी गई। एसजेवीएन ने जनवरी 2026 तक परियोजना तैयार करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए निर्माण कार्य जोरों से जारी है। लुहरी परियोजना के महाप्रबंधक सुनील चौधरी के अनुसार, अभी तक एक किलोमीटर NH जनता को समर्पित किया गया है।