उप तहसील निथर में मनाये जाने वाले पारंपरिक एवं ऐतिहासिक बारह भादों मेले से पूर्व बूढ़ा महादेव स्पोर्ट्स क्लब की खेलकूद प्रतियोगिता का अगाज़ शनिवार दोपहर 12 बजे हो गया है। वहीं बूढ़ा महादेव स्पोर्ट्स क्लब निथर के प्रधान मनजीत ठाकुर ने कहा की हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बीएमडी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई है।