हजारीबाग समाहरणालय सभागार में 13 सितंबर को खरीफ फसल (भदई मकई) की कटनी प्रयोग हेतु प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत CCE Agri App एवं GCES Mobile App से ऑनलाइन प्रयोग की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मुलीन मरांडी ने मार्गदर्शन किया, जबकि तकनीकी प्रशिक्षण अमरनाथ गुप्ता ने दिया।