6 दिन के अवकाश के बाद सोयाबीन और प्याज की बंपर आवक के कारण शाजापुर के शहरी हाईवे पर स्थित कृषि उपज मंडी में के पास हाईवें पर प्याज से भरा एक लोडिंग वाहन ट्रैक्टर से टकराकर नहर में गिर गया।यह घटना मंडी के बाहर हुई। लोडिंग वाहन में प्याज की बोरियां भरी थीं, जिन्हें बाद में नहर से बाहर निकाला गया। नहर में बारिश का थोड़ा पानी जमा था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।