रतलाम शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर पैराडाइज वैली पिकनिक स्पॉट पर रविवार शाम एक 17 वर्षीय किशोर की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक फैजान अरिहंत परिसर का निवासी था। वह कॉलोनी के पांच दोस्तों के साथ घूमने गया था। शाम करीब 5:30 बजे सभी दोस्त पानी में नहा रहे थे, तभी फैजान गहराई में चला गया और डूब गया।