ग्राम साखिनी के राम जानकी मंदिर में 500 वर्ष पुरानी भगवान श्री राम की मूर्ति तोड़ी। भगवान श्री राम जानकी की प्रतिमा की खंडित। मंदिर के पुजारी ने की प्रतिमा खंडित। पिछले दिनों मंदिर के पुजारी उक्त पुजारी ने मंदिर से किए थे चांदी के आभूषण चोरी। ग्रामीणों ने चोरी की पुलिस से की थी शिकायत। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी हितेंद्र सिंह राठौड़।