गाय को लेकर नया सर्कुलर जारी हुआ है इसको लेकर नगर पालिका दिशा से अधिकारी मणि भूषण तिवारी ने बताया गायक पलक जो गाय को व्यापारिक उसे में इस्तेमाल करते हैं उसके बाद छोड़ देते हैं जिससे वह गोबर और सड़कों पर गंदगी करती हैं। ऐसा वह लोग नहीं कर पाएंगे, और यदि कोई ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाही वेद प्रावधानों के तहत की जाएगी।