गुना एसपी अंकित सोनी के निर्देशन में चाचौड़ा बीनागंज में विशेष पुलिस थाना अजाक द्वारा जनचेतना शिविर लगाए गए। 31 अगस्त को थाना प्रभारी कामता प्रसाद शर्मा ने बताया, एससी एसटी एक्ट, नवीन संशोधन, फरियादी पीड़ितों को मिलने वाली राहत राशि, अपराध, कानूनी मदद, स्थाई जाति प्रमाण पत्र, शासन की योजना ओर लाभ की जानकारी दी गई एवं विधिक अधिकार बताए गए।