बालोद जिले के अर्जुंदा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई। ग्रामीणों के अनुसार ट्रक चालक सुबह 11.30 बजे सिकोसा-अर्जुंदा रोड से गुजर रहा था। खुटेरी के आगे ईट भट्ठा के पास ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।