थाना कोतवाली बांसी अंतर्गत मिठवल बुजुर्ग गांव में गोपाल जी बक्शी के मकान में सोमवार/ मंगलवार की रात्रि लगभग 2 बजे अज्ञात चोर घुसे और ₹20,000 नगद तथा जेवर उठा ले गए। गोपाल जी बक्शी का पूरा परिवार बाहर रहता है। उन्होंने घर की देखभाल के लिए ओमप्रकाश निषाद नामक व्यक्ति को निशुल्क अपना घर रहने के लिए दिया है। जिसमें उसका पूरा परिवार रहता है।