पलवल मे श्री बलदेव छठ मेला लगा हुआ है। इस मेले के अंदर हाइजीनिक फूड ना परोसे जाने की आयोजकों ने गारंटी ली थी। उसके बावजूद भी मेले के अंदर हाइजीनिक फूड परोसे जा रहे हैं। मेले के अंदर खाद्य सुरक्षा मानकों की जमकर अनदेखी हो रही है। एक तरफ खोमचे वाले लोगों के लिए खोमचा तैयार कर रहे हैं। और उनके मुंह में तंबाकू या गुटखा भरा हुआ है। जिसे वो बार-बार थूकते नजर आ रहे