आज दिनांक 31 अगस्त को डॉ हेमंत कुमार जैन के क्लिनिक पर निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया , इस दौरान निशुल्क फाइब्रोस्कैन की सुविधा भी मरीजों को दी गयी , 120 मरीजों का निशुल्क फाइब्रोस्कैन किया गया | जांच में मरीजों को फैटी लिवर , और फाइब्रोसिस (सुकड़न )का पता चला |डॉ हेमंत जैन के अनुसार शरीर में चर्बी की मात्रा बढ़ने से लिवर में चर्बी बढ़ती है.