शाहाबाद में मारकंडा नदी एक बार फिर खतरे का सबब बन गई है। शाहाबाद के पास मारकंडा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।शाहाबाद के कठवा,तंगोर और मुगल माजरा सहित कई गांवों में चारों तरफ पानी भर चुका है। हालांकि घरों में अभी पानी नहीं घुसा है।लेकिन खेत और सड़के जलमग्न हो गई है।हालात को गंभीरता से देखते हुए अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए है।