करारी कस्बे में शनिवार को समय करीब 2 बजे मुस्लिम यूथ कमेटी के तत्वाधान में ऐतिहासिक 18 ताबूत का जुलूस निकाला गया। जुलूस की शुरुआत जफर करारवी की पेशखवानी और रौशन करारवी के मर्सिया पढ़ने से हुई। इस दौरान आजादारों की आंखें नम हो गईं और माहौल गमगीन हो उठा। मौलाना शाहिद रजा ने मजलिस को खिताब करते हुए जनाबे अबू तालिब की कुर्बानियों का जिक्र किया।