आकलोन गांव में रविवार सुबह 10 बजे एक चमत्कार जैसी घटना सामने आई। आकलोन गांव में शासकीय भूमि सर्वे नंबर 256/2/1 एवं 256/2/2 की खाली ज़मीन पर राधाकृष्ण की मूर्तियां मिलीं। सुबह निकले लोगों ने जैसे ही मूर्तियों को देखा, पूरे इलाके में खबर फैल गई और कुछ ही देर में सैकड़ों लोग वहां जुट गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत चबूतरा बनाकर मूर्तियों की स्थापना कर दी।