टोटो में सवार सवारी इस घटना में घायल हो गए हैं जिसमें दूध मुंहे बच्चों के साथ दो महिला सहित टोटो चालक जख्मी हुआ है बताते चले कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही कर ने जोरदार टक्कर मार दी सभी सड़क पर गिर पड़े महिला व बच्चों को आशिक चोट आई है लेकिन टोटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है उसे अस्पताल ले जाएगा पूरी मामले पर पुलिस टोटो और कार को जप्त कर ली है ।