सोमवार दोपहर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान हनुमान चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय के सामने तनावपूर्ण स्थिति बन गई। प्रशासन ने कांग्रेसियों को उनके ही कार्यालय में नज़रबंद करने के अंदाज में कार्यालय के सामने बैरिकेड लगा दिए थे। कार्यालय के भीतर कांग्रेसी कार्यकर्ता रघुपति राघव राजा राम का भजन गा रहे थे। इसके बाद नीचे विधायक और कर्मियों के बीच हॉट टॉक हो गई।