पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही भारी बारिश से सोमवार दोपहर करीब 12 बजे बगलाना में सतीश कुमार का मकान गिर गया तो वहीं बधमाणा में दीपक कुमार के घर का डंगा गिरने से बाथरूम गिर गया और घर गिरने की कगार पर है। डुहल वटवाला में डंगा गिरने से एक पशुशाला गिर गई जिससे एक भैंस की मौत हो गई। जोह गांव में तालाब के साथ रास्ता बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है।