डीएम के निर्देश पर जुठियां गांव में एसडीएम सदर की टीम ने सरकारी संपत्ति से अवैध कब्जा जेसीबी मशीन के जरिए हटा दिया है,यह तस्वीर शुक्रवार की दोपहर 2:00 की है जब जिला अधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सदर की टीम ने जुठिया गांव पहुंचकर एक जेसीबी की मदद से अवैध से कब्जा सरकारी जमीन से हटवा दिया है। जनता दर्शन में एक व्यक्ति ने शिकायत की थी जिसका आज समाधान हुआ है।