जनपद पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी और गुमशुदगी की समस्या पर निर्णायक प्रहार करते हुए 18 महीने में 2068 एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद कर अपने अभियान की शानदार कामयाबी दर्ज कराई है मोबाइल फोनों की कुल कीमत 3 करोड़ 83 लख रुपए आगे गई है और रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में 23 लख रुपए की कीमत की 105 मोबाइल फोन इस महीने बरामद हुई है असली मालिक पाकर खुश