जिले के दीगोद तहसील क्षेत्र के निमोदा हरीजी गांव में रविवार सुबह 9 बजे सभी इलाको से बाढ़ का पानी उतर गया है।परंतु पानी भरने से हुए नुकसान का मंजर देख कर लोगो की रूह कांप उठती है। सभी ग्रामीणों के घरों में रखी गेंहू चने लहसुन की फसल पूरी तरह भीग गयी। ग्रामीण बताते है ऐसा मंजर उन्होंने कभी नही देखा। निमोदा हरिजी गांव की आबादी 7 हजार के आसपास है। यहाँ पर तालाब