बड़ामलहरा में चल रहे मेले में लगे झूले से गिरा युवा श्रमिक हुई मौत बड़ामलहरा स्थानीय रामबाग मन्दिर आश्रम परिसर में चल रहे शारदेय मेला में लगे झूले से गिरने से श्रमिक की इलाज को ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गयी । मृतक के मामा के मुताबिक राजबहादुर लोधी 18 वर्षीय निवासी राजनगर बल्देवगढ़ हाल बड़ामलहरा सागर के झूले में श्रमिक का कार्य करता था ।