दारू थाना परिसर में मंगलवार को गणपति पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता विष्णुगढ़ एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद ने की, जबकि संचालन एसआई मदन मुंडा ने किया। इस बैठक में दारू और कवालू पूजा समिति अध्यक्ष एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बैठक में एसडीपीओ ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पर्व को लेकर विशेष गाइडलाइन जारी किया गया है।