रूपवास क्षेत्र के रुदावल थानांतर्गत नंदी गांव के पास गम्भीर नदी की सपाट पर एक ट्रक पलट गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक भी उसी बहाव में फंस गया और अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई। घटना स्थल पर पुलिस भी पहुंची।