आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर उपखंड अधिकारी सत्यनारायण विश्नोई की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक 4 अगस्त 2025 को धरियावद तहसील परिसर स्थित सभागार में संपन्न होगी। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में सभी विभागीय अधिकारी, सरकारी एवं निजी विद्यालयों के प्रतिनिधि साथ ही मीडियाकर्मी उपस्थित रहेंगे।