हिमाचल निर्माता डॉ वाई एस परमार के गृह क्षेत्र पच्छाद में आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है । हिमाचल निर्माता के गृह क्षेत्र की पंचायत में कई सुविधाएं आज भी नहीं मिल पा रही हैं । जिसको लेकर पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने मामला विधानसभा में उठाया है। और हिमाचल निर्माता के गृह धेत्र की पंचायत को आदर्श पंचायत घोषित करने की प्रदेश सरकार से मांग की।