नीमच जिले के कई गांवों के किसान हाल ही में अपनी बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा और बीमा राशि की मांग करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। सेमली चंद्रावत, लासुर, धामनिया, सेमली चक, सेदरिया, मानुपरा और निपानिया आबाद जैसे गांवों के किसानों ने एकजुट होकर नायब तहसीलदार को एक ज्ञापन दिया। किसानों ने बताया कि इस साल भारी बारिश और पीला मोजेक रोग से फसल खराब हो गई।