शनिवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार रानिश्वर सिउड़ी मुख्य सड़क के एकतल्ला गांव के समीप पथ के किनारे कच्ची मिट्टी में चावल लदा एक ट्रक की पहिया फंस जाने से चालक बालबाल बचे। वाहन के मालिक ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात की है ट्रक पश्चिम बंगाल के बर्दमान जिला से चावल लादकर बिहार के भागलपुर जा रही थी। इसी क्रम अन्य एक हाइवा को साइड देने के क्रम में ट्रक...