सीतासागर में बमबम महादेव के पास पत्थरों की टाल बनाकर किया गया अतिक्रमण सालों से कोई नहीं हटा पाया था। यहां तक कि हाईकोर्ट के आदेश पर भी अतिक्रमण नहीं हटा। वह प्रशासनिक प्रवल इच्छा शक्ति से दो दिन में हट गया। मैदान साफ हो गया। यहां नगर पालिका पैड पार्किंग स्थल बनाएगी। जिला प्रशासन धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है और उसी दिशा में यह पहला कदम है।