आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि उसने देश की राजनीति को नई दिशा दी है, जिसके चलते अन्य राजनीतिक दलों को भी मजबूरन शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी, रोजगार और सम्मान राशि जैसे मुद्दों को अपने घोषणापत्र में शामिल करना पड़ रहा है। उक्त बातें आम आदमी पार्टी झारखंड सह प्रभारी सुशील सिंह ने सेक्टर-1 स्थित अग्रसेन भवन में संबोधित करते हुए कही