नर्मदापुरम कलेक्टर के निर्देश पर मंगलवार शाम करीब 5 बजे नगरपालिका की टीम द्वारा बाजार क्षेत्र में पीओपी की मूर्ति के क्रय विक्रय पर तथा अमानक पालिथिन के खिलाफ अभियान चलाया गया साथ ही अमानक पालिथिन मिलने पर जब्ती और जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी ने बताया कि नपाध्यक्ष एवं सीएमओ द्वारा अभियान जारी है।