मेरठ के शिवपुरम चंदना चौक के रहने वाले एक दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी जीवा और उसकी पत्नी जामा देवी सस्ते दाम पर सोना बेचने के नाम पर लोगों को ठगते थे। मामला तब सामने आया जब दुहाई की रहने वाली सुरभि ने मुरादनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि आरोपी दंपती ने सस्ते दाम पर सोना देने का झांसा देकर उनसे 10 लाख रुपए ले लिए थे।