फतेहाबाद में अब सिर्फ जेल नहीं, अवैध कमाई पर भी लगेगा ताला,इसी संकल्प के साथ फतेहाबाद पुलिस ने नशे के कारोबार में संलिप्त दो और कुख्यात तस्करों की संपत्तियों को जब्त किया है। यह कार्रवाई NDPS एक्ट की धारा 68(F) के तहत की गई है, जो तस्करों की अवैध संपत्ति को अटैच करने की कानूनी प्रक्रिया है। यह जिला स्तरीय नशा विरोधी अभियान का एक अहम हिस्सा है।