पतना मायरापाड़ा में गुरुवार को पुआल पल्ला में आग लगने से हजारों रुपए का नुकसान हो गया। ग्रामीण दिनेश सेन ने बताया कि राजू सेन के द्वारा अपने गाय को खिलाने को लेकर पुआल खरीद कर घर के बगल में पल्ला लगाकर रखा था। जिसमें आग लगने से 24 हजार रुपया का नुकसान हो गया। काफी परेशानी के बाद आग पर काबू पाया गया।