स्थानीय युवा सर्वेयर संगठन मप्र के सर्वेयर्स ने सोमवार की शाम 4 बजे करीब पनागर तहसीली पहुचकर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौपते हुए बताया की रासज्व विभाग ने उन्हें पनागर में सर्वे कार्य के लिए ऑनलाइन पोर्टल के जरिए नियुक्त किया।जहा उनके द्वारा ईमानदारी और लगन से काम किया गया।लेकिन उनका भुगतान आज दिनांक तक नही हुआ।वही भुगतान जल्द किये जाएं।