श्री मणिमहेश यात्रा पर निकले जम्मू-कश्मीर के 41 वर्षीय व्यक्ति की गुईनाला के समीप पत्थर लगने से मौत हो गई है। प्रशासन की टीम शव को लेकर भरमौर की ओर रवाना हो गई है। मृतक की पहचान देवेंद्र सिंह पुत्र गोपी चंद निवासी डोडा जम्मू कश्मीर के रूप में हुई है। वहीं, दूसरी ओर जिला चम्बा में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण प्रशासन ने मणिमहेश यात्रा पर रोक लगा दी है।