बासोडीह से गिरीडीह चलनी वाली मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी बस में विद्यार्थियों और वृद्धों से कराया लेने का आरोप लगाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी बस से तिसरी के चंदौरी के कुछ विद्यार्थी और गावां के लखेकुरा जा रहे वृद्ध से जबरन कराया वसूलने का आरोप है।