गुराबन्दा प्रखण्ड के बालिजुड़ी पंचायत के बालिजुड़ी गांव में जंगली हाथी ने एक युवक को पटक पटक कर मौत की नींद सुला दिया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गुराबन्दा प्रखण्ड के बालिजुड़ी पंचायत के बालिजुड़ी गांव निवासी 42 वर्षीय सरोज कुमार पाल गांव के पास से से गुजरने वाली स्वर्णरेखा नदी में शोमवार रात आठ बजे अपने घर से शौच करने गया था।