भिवाड़ी में गुरुवार सुबह करीब 10:00 बजे एक सड़क हादसे में सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई। सीकर जिले के रहने वाले अजीत सुबह बाइक से अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। सुबह से हो रही बारिश के कारण सड़क पर पानी भर गया था।NH 919 के रास्ते पर खुले मेंन हॉल में अजीत की बाइक गिर गई। हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट आई। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।