भिंड के महावीर गंज में दाल टिक्कर पार्टी में दोस्तों के बीच आपस में विवाद हो गया जिसमें चार लोगों ने दोस्त की मारपीट करते हुए 315 बोर की राइफल से हवाई फायर कर दिया जिसमें फरियादी का जीवन संकट में पड़ गया जिस बात की शिकायत फरियादी सौरभ सिंह राजावत ने आज 4:00 बजे सिटी कोतवाली थाना पुलिस के पास जाकर दर्ज कराई पुलिस ने आरोपियों पर FIR दर्ज कर जांच शुरुबकर दी है