चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तेनुवट में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर जमीन पर गिरा हुआ था। बुधवार सुबह घास काटने जा रही महिला संपर्क में आ गई, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। महिला की पहचान बेचना देवी 70 वर्ष पत्नी जेंगुरी विश्वकर्मा निवासी तेनुवट के रूप में हुई। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।