बनावड़ से सैन समाज की नारायणी माता की पदयात्रा रवाना हुई। संत मंगल दास महाराज के सानिध्य में गुरुवार शाम 4:00 बजे ध्वज पूजन कर नगर परिक्रमा के साथ पदयात्रा रवाना हुई। इस दौरान सरपंच सीता देवी मीणा एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य रोशन हवलदार ने ₹3100 का आर्थिक सहयोग दिया। पदयात्रा के नारायणी माता पहुंचने पर भजन संध्या एवं प्रसादी वितरण कार्यक्रम भी आयोजित होगा।